बलिया, मई 7 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए कुल रिक्त 82 पदों के सापेक्ष महज 23 गुरुजी ही साक्षात्कार तक का सफर तय कर पाए हैं। सात मई को यानि आज इन सफल शिक्षकों का साक्षात्कार विकास भवन पर होगा। छह मई को विकास भवन पर आयोजित माइक्रो टीचिंग में शामिल 68 अभ्यर्थियों में से महज 23 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो सके। इसके पहले 120 आवेदन करने वाले शिक्षकों में से कुल 92 लिखित परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 68 शिक्षक माइक्रो टीचिंग के लिए चयनित हो सके थे। इस तरह एआरपी के 82 पदों के लिए आवेदन करने वाले 120 शिक्षकों में से महज 23 ही एआरपी होने की दौड़ में शेष बचे हैं । मंगलवार को विकास भवन पर आयोजित माइक्रो टीचिंग में विज्ञान में 15 में तीन, हिन्दी में 7 में दो, अंग्रेजी में 6 में तीन, गणित में 18 में 1...