उन्नाव, अप्रैल 15 -- फोटो संख्या 16 मंगलवार को डायट में परीक्षा देते शिक्षक निरीक्षण करती डायट प्राचार्य व डीपीआरओ तीन साल पूरे कर चुके 26 एआरपी का कुछ महीने पहले हो चुका है चयन 59 रिक्त पदों के सापेक्ष 111 शिक्षकों ने अलग-अलग विषय की दी परीक्षा उन्नाव। संवाददाता। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर चयन के लिए मंगलवार को दो पालियों में परीक्षा कराई गई। 59 खाली पदों के लिए पंजीकृत 111 शिक्षकों में 82 ने अलग-अलग विषयों के एआरपी बनने के लिए परीक्षा दी। जबकि 29 गैरहाजिर रहे। लिखित परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी किए जाएंगे। इसके बाद माइक्रो टीचिंग, साक्षात्कार कराकर एआरपी पद पर चयनित किया जाएगा। मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एआरपी चयन लिखित परीक्षा की प्रथम पाली में सुबह 10 बजे हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय के क...