फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। ओवरलोड वाहनों के पासिंग के खेल में फंसी एआरटीओ मेडिकल लीव पर चली गई। उनके स्थान पर एआरटीओ प्रयागराज को प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को प्रभारी एआरटीओ ने कामकाज संभाल लिया। हालांकि पीटीओ को लेकर स्थित साफ नहीं है। उनका दफ्तर दिन भर बंद रहा। वहीं खनन अधिकारी दफ्तर पहुंच कर कामकाज निपटाते नजर आई लेकिन वह मीडिया के सवालों के बचते रहें। बता दें कि ओवरलोड वाहनों को लेकर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने एक साथ मंगलवार रात फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ में धरपकड़ करते हुए एआरटीओ फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम, पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी, खनन अधिकारी समेत इनके ड्राइवर, गनर, लोकेटर समेत 27 के खिलाफ अलग जिलों में मुकदमा दर्ज कराया था। इन पर लोकेटर के माध्यम से प्रतिवाहन पांच हजार रुपये लेकर ओवरलोड वाहनों को पास कराने का आरोप है।...