औरैया, नवम्बर 20 -- औरैया, संवाददाता। यातायात नियमों के पालन को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन ने सख़्त अभियान चलाते हुए अजीतमल कोतवाली क्षेत्र व नेशनल हाईवे पर संयुक्त प्रवर्तन कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान छोटे-बड़े अनेक वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियम उल्लंघन पाए जाने पर कई चालान काटे गए और कुछ वाहनों को बंद भी किया गया। प्रवर्तन टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, कागजों की अनुपलब्धता और अन्य उल्लंघनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। अभियान के दौरान करीब 2.50 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के क्रम में एआरटीओ एन.सी. शर्मा ने दो वाहनों को अजीतमल कोतवाली में निरुद्ध किया गया, जबकि चार गाड़ियों को सदर कोतवाली की देवकली चौकी में बंद किया गया। एआरटीओ एन.सी. शर्मा ने बताया ...