बदायूं, जून 7 -- बदायूं, संवाददाता। परिवहन विभाग मुख्यालय के निर्देश पर अनाधिकृत तरह से संचालित वाहनों के खिलाफ एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार एवं पीटीओ रमेश प्रजापति अभियान चलाकर कार्रवाई की। चेकिंग में टैक्सी के रूप में संचालित निजी कार और बिना परमिट, बिना कर जमा किए, मानक से अधिक लंबी, सौ सवारियों को ढोते मिली बस सहित कुल आठ वाहन सीज किये। डीलर द्वारा नया वाहन बिना रजिस्ट्रेशन कराए क्रेता को देने के आरोप में डीलर का चालान, 36 हजार का जुर्माना लगाया। चेकिंग में कुल चार लाख का जुर्माना डाला। चेकिंग में बिना परमिट और बिना कर भुगतान किए संचालित दो बसों को सीज कर दिया एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन एवं एचएसआरपी नंबर प्लेट न लगी होने पर चालान कर दिया। तीन बसों की बॉडी अनाधिकृत रूप से बढ़ी मिली। 42 व्यक्ति क्षमता वाली एक बस में 100 यात्री मिले। इस...