मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र के भैंसी गांव में स्कूल की वैन रोके जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा ही नहीं किया, वहीं एआरटीओ पर आरोप भी लगाएं। इस दौरान ग्रामीणों की अधिकारी से नोकझोंक भी हुई। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। परिवहन विभाग की टीम ने भैंसी गांव में एक स्कल वैन को रोककर उसकी जांच शुरू कर दी। टीम न बच्चों को वैन से उतार दिया। अधिकारी की कार्रवाई को देख रहे अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गएं। ग्रामीणो की एआरटीओ से नोकझोंक शुरू हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि अधिकारी केवल स्कृल वैन को निशाना बना रहे हैं जबकि क्षेत्र में दर्जनों वाहन रोजाना बिना रोक-टोक के चलते हैं। जांच की आड़ में अधिकारी अवैध वसूली करने आए हैं। काफी देर चले हंगामे के दौरान अभिभावकों ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि...