पिथौरागढ़, मई 22 -- पिथौरागढ़। नगर में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का एआरटीओ प्रशासन अभिनव गहतोड़ी ने औचक निरीक्षण किया। एआरटीओ प्रशासन गहतोड़ी विभागीय टीम के साथ शहर के मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण करते हुए संचालकों से आवश्यक जानकारी ली। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि ड्राइविंग स्कूल 90 से 95 फीसदी पैमानों पर खरे उतरे हैं। कहा कि जिन पैमानों पर स्कूल अभी पीछे हैं, उनको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी, संभागीय निरीक्षक राजेश कुमार, डीबीए रोशन कुमार मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...