बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं। एनएचएआई द्वारा फेज-थ्री के तहत बदायूं बाईपास पर चौड़ीकरण कार्य जारी है। इसके चलते बाईपास पर ट्रैफिक वन-वे है। बरेली से कासगंज की ओर जाने वाली लेन बंद है, इसी लेन पर काम चल रहा है। एक लेन बंद होने से दूसरी लेन पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने मंगलवार को एनएचएआई के इंजीनियर अंकुर कुमार के साथ बाईपास पर संभावित दुघर्टना स्थलों का निरीक्षण किया। आरटीओ ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा है कि इन स्थानों पर जहां जरूरत है वहां सुरक्षात्मक कार्य पहले करायें। बाईपास पर शाम को छह बजे से लेकर रात दस, 11 बजे तक ट्रैफिक लोड अधिक रहता है। साहलग सीजन के चलते भी ट्रैफिक बढ़ा है। आगरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक भी इधर से होकर निकलता है, वहीं सर्दी के चलते दिन छोटा हो रहा है, जिसके चलते ...