संभल, नवम्बर 23 -- मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर शनिवार दोपहर एआरटीओ (प्रशासन) अमिताभ चतुर्वेदी ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बनियाठेर थाना क्षेत्र में करीब 1 बजे शुरू हुई कार्रवाई के दौरान बिना कागज़ात चल रहे पांच ई-रिक्शा सीज कर दिए गए। जांच के दौरान एक डंपर की बॉडी क्षमता से अधिक पाई गई। एआरटीओ ने डंपर तुरंत सीज कराते हुए वाहन मालिक को ओवरलोडिंग रोकने और बॉडी कटवाने की सख्त चेतावनी दी। इसके अलावा कई अन्य वाहनों का चालान भी किया गया। एआरटीओ ने कहा कि जिले में अवैध और ओवरलोड वाहन संचालन पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...