उरई, नवम्बर 7 -- उरई। यातायात माह में परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। शुक्रवार को एआरटीओ ने इकलासपुरा चौराहे के पास अभियान चलाकर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की। नियमों के उल्लंघन पर 40 वाहनों के चालान किए गए। यातायात माह में नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार वर्मा, प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने कालपी रोड पर अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के हेलमेट, बीमा, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस से से लेकर कागजात चेक किए गए। नियमों का उल्लंघन होने पर 40 वाहनों के चालान किए गए। अधिकारियों से सभी वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के साथ ही चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। चेकिंग के दौरान अभिलेख अपने पास रखें जिससे कार्रवाई से बचा जा सके। उन्...