एटा, नवम्बर 11 -- सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से एआरटीओ अलीगंज सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान अलीगंज-मैनपुरी रोड, अलीगंज-एटा रोड तथा अलीगंज-कायमगंज रोड पर चलाया गया। कई वाहनों के चालान भी काटे गए। अभियान के दौरान टीम ने बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले वाहनों, ओवरलोड डंपरों और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के चालान किए गए। कुल मिलाकर करीब 1.60 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ ने बताया कि बिना फिटनेस, बीमा, परमिट और वैध दस्तावेजों के चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहनों को लेकर सड़क पर नहीं आए। एआरटीओ ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगों को दं...