एटा, दिसम्बर 4 -- अलीगंज। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को अलीगंज के कैल्ठा चौराहा, कायमगंज रोड और एटा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों की ओर से हो रहे नियम उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए टीम ने कई वाहनों की जांच की और मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान कई वाहन बिना कागजात, ओवरलोडिंग की श्रेणी में पाए गए। टीम ने पांच वाहनों को सीज किया, जिनमें एक स्कूल वैन, तीन लोडर और एक ट्रक शामिल है। सभी वाहनों पर मिलाकर कुल 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। विशेष रूप से स्कूल वैन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाए जाने पर अधिकारियों ने वाहन स्वामी को कड़ी चेतावनी दी और निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना...