सुल्तानपुर, जून 23 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में एआरटीओ प्रशासन के पद पर कार्यरत नंद कुमार का प्रवर्तन दल तीन में गौतमबुद्ध नगर के लिए तबादला शासन की ओर से कर दिया गया। उन्हें अयोध्या आरटीओ की ओर से सोमवार को कार्यमुक्त किया गया। उनके स्थान पर इसी पद पर प्रयागराज से स्थानान्तरित होकर आई अल्का शुक्ला ने कार्यभार संभाला। इसी क्रम में प्रयागराज से एआरटीओ प्रवर्तन के पद पर आए भूपेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। जनपद में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर अमहट स्थित उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन, दो पीटीओ, एक टीआई का पद सृजित है। लेकिन तीन साल पहले तत्कालीन एआरटीओ रही माला बाजपेई का सीतापुर, एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी का लखनऊ और आरआई बृजेन्द्र नाथ चौधरी का पदोन्नति के बाद एआरटीओ फर्रु...