मैनपुरी, जून 14 -- मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार ने शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार लोग संदिग्ध मिले तो उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। जिन्हें पुलिस कोतवाली ले गई। डीएम ने कहा कि विभिन्न दफ्तरों का औचक निरीक्षण वह करते रहते हैं। यह निरीक्षण भी उसी का हिस्सा है, पब्लिक को कोई समस्या न हो इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब डीएम अंजनी कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अचानक एआरटीओ दफ्तर पहुंचे तो वहां के स्टाफ में खलबली मच गई। डीएम ने विभिन्न कमरों में जाकर वहां खड़े लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान एआरटीओ शिवम कुमार कार्यालय में नहीं थे। कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान चार ऐसे लोग मिले जो संदिग्ध कार्यालय के कर्मचारी नहीं थे। उन्हें पुलिस की हिरासत में देकर कोतवाली भिजवा...