रामपुर, फरवरी 23 -- संभागीय परिवहन विभाग के वाहन में टक्कर मारकर वाहन क्षतिग्रस्त करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात गंज क्षेत्र में एआरटीओ अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने अपनी कार उनकी सरकारी वाहन के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया था। जिसके बाद एक अन्य कार चालक ने सरकारी गाड़ी पर टक्कर मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने फुरकान पुत्र रईस निवासी रवन्ना और इरफान पुत्र रईस दुला निवासी ग्राम रूद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...