लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- यातायात में परेशानी और हर जगह जाम की समस्या को देखते हुए डग्गामार व अवैध चलने वाली गाड़ियों पर नकेल कसने को शुक्रवार को एआरटीओ शक्तिभूषण पांडे ने निघासन और ढखेरवा में चेकिंग अभियान चलाया। ढखेरवा चौराहे तथा निघासन चौराहे पर खड़े होकर उन्होंने गाड़ियों की चेकिंग करके उनके कागजात और फिटनेस आदि देखी। बगैर कागजात या फिटनेस दौड़ रही नौ गाड़ियां ढखेरवा में पकड़ में आईं। निघासन मेन चौराहे समेत भीड़ वाली जगहों पर उन्होंने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान भी ई-रिक्शा और ओमनी आदि नौ गाड़ियां कुल 18 अवैध व बिना फिटनेस के चल रहे व अन्य वाहनों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...