रुडकी, जनवरी 1 -- रुड़की, संवाददाता। एआरटीओ विभाग की टीम ने बुधवार रात को ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नशे से बेसुध 11 लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया। एआरटीओ प्रवर्तन केके पलड़िया के अनुसार इनमें ज्वालापुर, बहादराबाद, छुटमलपुर, झबरेड़ा और कलियर आदि क्षेत्रों के लोग शामिल थे। बताया कि जो लोग वाहन चलाने की हालत में नहीं थे, उन्हें सरकारी वाहनों से पहुंचाया गया। जिनके पास पहचान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध थे, उनकी आईडी और फोन नंबर के आधार पर पते की पुष्टि कर घर छोड़ा गया। इस दौरान उनके परिजनों ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...