देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के सोनूघट स्थित नवजीवन पब्लिक स्कूल के बसों का एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बसों के शीशे टूटे पाए गए, जबकि कई बसों में प्रथम उपचार किट व अग्निशमन यंत्र भी नहीं पाए गए। जिस पर एआरटीओ ने नाराजगी जाहिर की और दो दिनों के अंदर इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। हाल ही में नवजीवन पब्लिक स्कूल की बस सोंदा के समीप ट्रैक्टर से टकरा गई थी। जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई और कई बच्चों को हल्की चोटें भी आ गई। दो दिन पहले बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने स्कूल की बसों की जांच की। उस समय भी कुछ खामियां मिली थी, उसमें उन्होंने सुधार करने का निर्देश दिया था। इस बीच बुधवार को एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के साथ विद्यालय पहुंच गए और एक-ए...