रुडकी, जून 26 -- जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को एआरटीओ के साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तो वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जैसे-जैसे कार्रवाई की सूचना आती रही सड़क पर सन्नाटा पसरता चला गया। इस दौरान टीम ने 30 से अधिक वाहनों के चालान किए और कई वाहनों को सीज भी किया गया। लक्सर क्षेत्र में हाल ही में सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई थी। इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। इस पर उन्होंने एआरटीओ, प्रशासन और पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के आधार पर गुरुवार शाम पांच बजे फेरूपुर-सुल्तानपुर-लक्सर मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान लक्सर तहसीलदार प्रताप चौहान टीम के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा एआरटीओ रुड़की, हरिद्वार और लक्सर की ...