लखनऊ, फरवरी 13 -- परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को ओवरलोड भारी वाहनों और बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं, लेकिन अफसरों की कमी इसमें बाधा बनी हुई है। लखनऊ में ही तीन एआरटीओ प्रवर्तन के पद हैं, लेकिन एक भी वर्तमान में तैनात नहीं हैं। चेकिंग अभियानों की जिम्मेदारी प्रवर्तन की टीम पर होती है। जिसमें आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ की टीम पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाती है। लखनऊ में तीन एआरटीओ और चार पीटीओ होने चाहिए। पिछले कुछ सालों से एक ही एआरटीओ की तैनाती रही है। अगस्त में अमित राजन राय के जाने के बाद श्रावस्ती के एआरटीओ प्रवर्तन विनीत मिश्रा को लखनऊ अटैच किया गया था। हाल ही में अटैच किये जाने की व्यवस्था पर रोक लगी तो विनीत मिश्रा फिर से श्रावस्ती चले गए। उनके जाने के बाद यहां पर एआरटीओ...