हरदोई, अक्टूबर 3 -- हरदोई। एआरटीओ कार्यालय में दलालों और बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने पुलिस बल के साथ कार्यालय परिसर में अचानक छापेमारी की। कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के सभी गेट बंद करवा दिए और चारों ओर घेराबंदी कर दी। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा। वहीं कार्यालय परिसर के बाहर बनी दुकानों पर भी छापेमारी की गई। दुकानों के अंदर मौजूद लोगों को वहीं रोक कर पूछताछ की गई। नगर मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय के एक-एक पटल का निरीक्षण कर कर्मचारियों की जांच की और परिसर में मौजूद बाहरी व्यक्तियों की मौजूदगी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने सीसीटीव...