संभल, मई 6 -- एआरटीओ कार्यालय में दलालों की बढ़ती सक्रियता की शिकायतों पर सोमवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने तहसील स्टाफ के साथ औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कार्यालय के भीतर और बाहर मौजूद करीब 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। संदेह के आधार पर सात लोगों को पुलिस के हवाले किया गया, दलाल होने के शक में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया को काफी समय से शिकायत मिल रही थीं कि एआरटीओ कार्यालय में आम लोगों का कार्य सीधे नहीं हो रहा और उन्हें दलालों की मदद लेनी पड़ रही है। दलाल विभागीय कर्मचारियों से सांठगांठ लोगों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को जांच कर कार्रवाई ...