अंबेडकर नगर, मई 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लगभग आठ माह पूर्व ओवरलोड किए जाने के चलते सीज की गई ट्रक मंगलवार रात एआरटीओ कार्यालय परिसर से चोरी हो गई। इससे क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। गत अगस्त माह में जिला खनन अधिकारी ने बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी बाजार के निकट मोरंग लदी ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा था। धर्मकांटा पर तौल के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि ट्रक ओवरलोडेड थी। इसपर ट्रक को सीज़ करते हुए एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया। इस बीच मंगलवार रात सम्बन्धित ट्रक चोरी हो गया। बुधवार सुबह जानकारी होने पर क्षेत्र में खलबली मच गई। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और मामले में छानबीन शुरू कर दी। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। ...