हरिद्वार, सितम्बर 19 -- एआरटीओ निखिल शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय परिसर के बाहर निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय के बाहर कुछ लोग अवैध रूप से दुकानें संचालित कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल अवैध दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने स्पष्ट कहा कि परिवहन कार्यालय जनता की सुविधा के लिए है, न कि किसी प्रकार के अवैध कारोबार के लिए। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर के बाहर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए थाना पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। निखिल शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति लाइसेंस या अन्य विभागीय कार्यों के नाम पर तय फीस से अधिक धनराशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत सीधे उनके संज्ञान में लाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...