देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता, एआरटीओ कार्यालय में तैनात रहे कनिष्ठ लिपिक ने 38.13 लाख रुपये डकार लिया और अब फरार है। इस मामले में एआरटीओ ने सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। एआरटीओ कार्यालय में लक्ष्मीरतन मिश्र कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात रहे हैं। उनके द्वारा राजकीय कोष 38 लाख 13 हजार रुपये जमा नहीं किया गया है। साथ ही पत्रावली भी लेकर कनिष्ठ लिपिक फरार हैं। इसकी जांच जब एआरटीओ ने करायी तो जानकारी हुई। इस मामले में एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कनिष्ठ लिपिक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एआरटीओ का कहना है कि लिपिक के द्वारा मोबाइल भी रिसीव नहीं...