संभल, नवम्बर 26 -- संभल-बहजोई मार्ग पर किसौली गांव में बन रहे एआरटीओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य बजट के अभाव में रूका हुआ है। बीते वर्ष दिसंबर महीने में इसके लिए 2 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी हुई थी, और अप्रैल महीने में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जोकि सितंबर तक चला। डेढ़ महीने से निर्माण कार्य बंद है। अब दो करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी हुई है, जिसे मिलने में करीब दस दिनों का समय लगेगा। दूसरी किश्त मिलने पर निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दूसरी किश्त के बाद 6 करोड रुपये की आवश्यकता है। सदर तहसील में अस्थाई रूप से एक दशक से अधिक समय से एआरटीओ कार्यालय संचालित हो रहा है। बीते वर्ष स्थाई एआरटीओ कार्यालय भवन की स्थापना के लिए कवायद शुरू की गई और सितंबर महीने में भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रूपये की किश्त जार...