नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 32 स्थित एआरटीओ कार्यालय का 15 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन भानु और अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घेराव करेंगे। ऑटो के लिए एक जिला एक परमिट समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन भानु के परिवहन मंत्री चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि नौ जुलाई को छलेरा के बारात घर में एक बैठक हुई थी। बैठक ऑटो और इससे जुड़ी अन्य यूनियन के साथ भानु ने धरने प्रदर्शन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मांगों में जिले में ई ऑटो और रिक्शा के पंजीकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने, 20 हजार हजार निजी बाइक टैक्सी को बंद करने और जिले में दिल्ली की तर्ज पर ऑटो के लिए एक परमिट शामिल है। इसके अलावा पिक एंड ड्रॉप और ऑटो स्टैंड जहां खड़े होते हैं, वहां पर इसके बोर्ड लगाने, याताया...