फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। एसटीएफ द्वारा 11 नवंबर की रात ओवरलोड मौरंग ट्रक को पकड़ कर की गई कार्रवाई में पकड़े गए ट्रक चालक और लोकेटर ने एंट्री, लोकेशन के खेल में शामिल अफसरों के नाम का खुलासा किया था। थरियांव और रायबरेली के लालगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीटीओ, एआरटीओ, खनिज अधिकारी, इनकी गाड़ियों के चालक और गनर के संरक्षण में ही हर महीने करोड़ों की वसूली कर ओवरलोड वाहनों का परिवहन कराया जा था। मौरंग और गिट्टी के ओवरलोड परिवहन में एसटीएफ द्वारा किये गए खुलासे के बाद मुकदमें में नामजद एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम को शासन ने निलंबित कर दिया है। इसके पूर्व इसी मामले में पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी का निलंबन हो चुका है। हालांकि एसटीएफ द्वारा थरियांव थाने में दर्ज कराए गए मुकदमें में नामजद खनन अधिकारी अब तक का...