बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीते 06 सितम्बर को एआरओ प्रशिक्षण संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। 08 सितंबर यानी सोमवार से यह प्रशिक्षण शुरू हो गया। जो आगामी 14 सितम्बर तक पटना स्थित अलग-अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी निर्वाचन की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है। ताकि, निर्वाचन कार्यों से संबंधित सभी प्रक्रिया व दायित्वों का निर्वहन अधिकारियों द्वारा पूर्ण दक्षता व निष्पक्षता के साथ किया जा सके। बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन कार्यों की कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रिया से परिचित कराना है। वहीं एआरओ के रूप में नियुक्त अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देना। साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, मतदान, मतगणना व परिणाम घोषणा जैसी प्रक्रियाओं क...