बोकारो, दिसम्बर 25 -- बुधवार को बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल टाउन सर्विसेस जीएम एचआर विकम बरिया, स्कूल चैयरपर्सन रमिता यादव, विद्यालय निदेशक राम लखन यादव, विद्यालय प्रबंधक सत्यम, प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहन कर किया। मुख्य अतिथि विक्रम बरिया ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अहम हिस्सा है। वहीं युवा भी खेल के माध्यम से खुद को तरोताजा रखते हैं। वहीं खेल विद्यार्थियो में नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ किसी एक खेल में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। निदेशक आरएल यादव ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य बी पात्रा ने कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाडी जीतना चाहत...