बोकारो, जून 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। एआरएस पब्लिक स्कूल में शिक्षको के लिए कैपेयरिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर आधारित दो दिवसीय कार्यषाला का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल से कुल 60 षिक्षकगण शामिल हुए। स्वागतगीत से अतिथियों का सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि विषेषज्ञ डीएवी हजरीबाग के देव मधु व एमजीएम स्कूल की संगीता मिश्रा ,प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विषेषज्ञ ने बच्चों में क्षमता निर्माण के दौरान कई श्सिक्षण विधियों की जानकारी दी और थीम पर आधारित इन शिक्षण विधियों को हर स्कूल में लागू करने पर जोर दिया। प्राचार्य ने कहा विद्यालय में विभिन्न स्तर के छात्र शामिल होते हैं। उन्हें बेहतर बनाने के लिए शिक्षण कौशल में आधुनिकीकरण आवश्यक है। अनुभावत्मक शिक्षण एक ऐसी पद्धति हैं जिसमें विद्य...