बोकारो, सितम्बर 27 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। एआरएस बीएड कॉलेज में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में हिन्दी के महत्व और उसकी उपयोगिता पर विस्तार पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि एआरएस बीएड कॉलेज के सचिव राम लखन प्रसाद राय ने हिन्दी के प्रति जागरुकता और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन एआरएस बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हिन्दी पखवाड़ा की बधाई दी और हिन्दी के प्रति अपनी प्रतिवद्धता व्यक्त की। हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें निबंध लेखन, कविता पाठ और अन्य प्रतियोगिता शामिल थे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में व्याख्याता पंचानन महतो, चन्द्रपाल यादव, राजमोहन महतो व अमरनाथ प्रसाद का योग...