बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। एआरएस बीएड् कॉलेज में शनिवार को राखी मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने किया। रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होनें कहा यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है और इसे प्रेम भाव से मनाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने रंग बिरंगी, खुबशुरत व मनमोहक राखी बनाकर अपनी रक्षाबंधन की कहानियों और अनुभवों को साझा किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में व्याखाता राजमोहन महतो, चन्द्रपाल यादव, पंचानन महतो, अमरनाथ प्रसाद आदि का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...