बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो। एआरएस बीएड कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में बिनोद बिहारी महतो की जयंती मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव राम लखन प्रसाद राय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने बिनोद बिहारी महतो के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने भी बिनोद बिहारी महतो के जीवन से संबंधित विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा वे समाज सुधारक, शिक्षाविद् और झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता रहे हैंं। जिनका जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम का समापन प्राध्यापक अमरनाथ प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी उपस्थि...