बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। बुधवार को बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में छात्रो को सम्मानित किया गया। संस्कृत भारतीय परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समूह भाव नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, श्लोक पाठ में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निदेशक राम लखन यादव व प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी बच्चों में योग्यताएं होती हैं। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से बच्चों की योग्यता निखर कर आती हैं। अतः बच्चों का प्रतिस्पर्धा में भागीदारी अनिवार्य हैं। मौके पर उपप्राचार्य सुमन कान्त ठाकुर, कंचन कुमारी, अनुपम कुमारी, अन्नपूर्णा पाठक, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...