नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के सभागार में 'लक्ष्मी-हरि विशिष्ट उपन्यासकार सम्मान समारोह ' का आयोजन किया गया । इस वर्ष यह सम्मान मैथिली साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार विभूति आनन्द को प्रदान किया गया। साहित्यकार केदार कानन,जेएनयू में प्रोफेसर डॉ देवशंकर नवीन ने जहां सम्मानित रचनाकार की रचना पर प्रकाश डाला वहीं बी एच यू के प्रोफेसर डॉ रामाज्ञा शशिधर ने हरिदास की पुस्तक आत्मकथा 'जनम जुआ मति हारहु' पर गंभीर बातें कीं। अंत में विभूति आनन्द पर लिखी गई समीक्षात्मक पुस्तक ' कथा एखन शेष.... भाग 1 एवं 2 का विमोचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...