शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। ठंड की शुरूआत होते ही कोहरे का असर भी धीरे धीरे बढ़ने लगा है, ऐसे में रोडवेज की ओर से चलाई जा रही अधिकांश बसें बिना फॉग लाइट के दौड़ रही हैं। एआरएम का फॉग लाइट लगाने का दावा भी फेल हो रहा है, ऐसे में अब यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। जिले से लोकल क्षेत्र के साथ लंबे रूट पर भी बसे चलती रहती है, लेकिन अधिकांश बसों में फॉग लाइट अब तक नहीं लगी है। जब फॉग लाइट लगवाने के मामले में रोडवेज के एआरएम अरुण कुमार से जानकारी की, तो उन्होंने कहा कि 80 फीसदी बसों में फॉग लाइट लग चुकी हैं। लेकिन जमीनी स्तर इससे बहुत अलग है। जिले से कई जनपदों में करीब 251 बसें चलती हैं। चलने वाली अधिकांश बसों में फाग लाइट नहीं है। कई बसों में तो फॉग लाइट के लिए जगह काटी हुई है, लेकिन लाइट गायब है। वहीं कई बसों...