टिहरी, नवम्बर 25 -- एआई मिशन के तहत यूपीईएस देहरादून में नवाचार पर आधारित हैकाथॉन उद्भव-2025 प्रतियोगिता में टीएचडीसी-इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान (टीएचडीसी-एचआईटी) की टीम हैशक्रू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतिभागियों ने संस्थान और जिले का नाम रोशन किया। संस्थान के निदेशक डॉ.एसके प्रधान ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए इस सफलता को उनकी कठोर मेहनत,नवाचार क्षमता और तकनीकी समझ का परिणाम बताया है। टीम के संकाय समन्वयक प्रभाकर सेमवाल ने भी छात्रों के समर्पण और रचनात्मकता की प्रशंसा की है। कहा कि राज्य के कई प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी वाले इस आयोजन में हैशक्रू टीम ने अपने प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण और समस्या-समाधान कौशल से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया है। बताया कि दूसरे चरण की प्...