देहरादून, मई 29 -- अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यूपीईएस के छात्रों का कौशल निखारेगा। इसके लिए यूपीईएस के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस और दुनिया की जानी मानी एआई आधारित ग्राहक संबंधन प्रबंधन प्रणाली सेल्सफोर्स के बीच एक एमओयू हुआ। इस साझेदारी के तहत यूपीईएस में एक विशेष कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो छात्रों को उद्योग-उन्मुख और वास्तविक जीवन से जुड़े शिक्षा अनुभव प्रदान करेगा। यूपीईएस में शुरू किया गया यह स्किलिंग कार्यक्रम फैकल्टी और उद्योग के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। जिससे पाठ्यक्रम में लगातार सुधार और अद्यतन किया जा सके। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस के डीन डा. विजयशेखर चेल्लाबोइना ने कहा कि यह सहयोग अकादमिक शिक्षा में उद्योग की अंतर्दृष्टि को एकीकृत करेगा। वहीं ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी सेल्सफोर्स इंडिया के एमडी संकल्प अटल ने कहा कि इस ...