कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता आर्टफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से 6-जी इंटरनेट को सुरक्षित, उच्च दक्षता वाला और बुद्धिमान बनाया जा रहा है। वहीं, 6-जी की मदद से एआई की सर्विस, निर्बाध डाटा प्रबंधन और बुद्धिमान कनेक्टिविटी के माध्यम से एआई के प्रयोगों को बढ़ाने के लिए मंच भी मिलेगा। आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. रोहित बुद्धिराजा ने बेंगलुरु में यह कहा। प्रो. बुद्धिराजा देश में 6-जी पर रिसर्च कर रही भारत 6-जी एलायंस (बी6जीए) के उपाध्यक्ष हैं। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल की देखरेख में बी6जीए की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें वर्ष 2030 तक 6-जी तकनीक विकसित करने पर मंथन हुआ। समिति के सदस्यों ने व्यापक प्रस्तुतियां देकर तकनीकी प्रगति की र...