लखनऊ, जुलाई 29 -- परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मोर्थ ने दी औपचारिक अनुमति यूपी पहला राज्य जिसे एआई आधारित सड़क सुरक्षा परियोजना को मिली हरी झंडी आईटीआई और एमलॉगिका शून्य लागत पर करेंगे क्रियान्वयन 10 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू होगी यह परियोजना हादसों पर नियंत्रण और दस्तावेजों का सत्यापन हाईटेक होगा लखनऊ, विशेष संवाददाता आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित यूपी की सड़क सुरक्षा पायलट परियोजना को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने औपचारिक एनओसी दे दी है। एआई से सड़क सुरक्षा परीक्षण करने वाला यूपी पहला राज्य है। इस परियोजना के तहत दुर्घटना रिपोर्ट, मौसम, वाहन टेलीमैटिक्स, ड्राइवर प्रोफाइल व सड़क ढांचे से जुड़े डाटा को एकीकृत कर एआई मॉडल तैयार किए जाएंगे। इससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस वजह से कई काम पहले से तेज गति से...