गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर,निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में शुक्रवार को 'स्मार्ट सिटीज में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। एनआईटी रायपुर के सहायक आचार्य डॉ. गोवर्धन भट्ट ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से यातायात प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण और सार्वजनिक सेवाओं को स्वचालित करके शहरों को अधिक टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल बनाया जा सकता है। डॉ. भट्ट ने विशाखापट्टनम स्मार्ट सिटी की केस स्टडी पर प्रकाश डाला। शोध छात्रा आशी द्विवेदी ने डॉ. गोवर्धन भट्ट के शोधकार्य और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। समन्वयक डॉ. प्रदीप मुले ने विषय की महत्ता को रेखांकित किया। इस अवसर पर प्रो. गोविंद पांडेय, डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. पवन कुमार, डॉ. विनय...