जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से गुरुवार को व्यवसाय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं आंतरिक वित्तीय नियंत्रणों का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन चैंबर भवन बिष्टूपुर में किया गया। इसमें चैंबर के सदस्यों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, व्यावसायियों एवं पेशेवरों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बढ़ती भूमिका तथा पारदर्शिता, दक्षता और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सुदृढ़ आंतरिक वित्तीय नियंत्रणों के महत्व पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम में यह बताया गया कि किस प्रकार तकनीक और सुशासन मिलकर व्यवसायों को अधिक सशक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष मानव केडिया के स्वागत भाषण से हुई। गौरव बर्धन, पार्टनर, प्राइस वाटरहाउस एलएलपी, अंशुमन ...