कानपुर, दिसम्बर 11 -- साइबर ठगों ने एआई की मदद से रावतपुर की एक युवती की फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर रेडइट, टेलीग्राम समेत अन्य सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। सहेली से जानकारी होने पर पीड़िता ने खुद ग्राहक बनकर रेडइट पर शातिरों से अश्लील वीडियो मांगे। इसके साथ ही वीडियो डिलीट करने के नाम पर साइबर ठगों ने युवती से 50 हजार से अधिक रकम ठग लिए। शातिरों ने जब और रुपये मांगे तो पीड़िता ने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रावतपुर निवासी एक युवती की फोटो से एआई के जरिए साइबर ठगों ने सोशल साइट्स पर उसके अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिए थे। करीब एक माह पहले सहेली ने युवती को उसके अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर चलने की जानकारी दी। अपने अश्लील वीडियो देखकर युवती के होश उड़ गए। इसके बाद युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले शातिर के रेडइट की साइट पर...