मैनपुरी, नवम्बर 17 -- अतिरिक्त दहेज के रूप में वैगनआर कार न मिलने पर विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि पति ने विवाहिता का एआई से गलत फोटो बनवाया और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। घटना की तहरीर पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिवाई निवासी आशा पत्नी अवधेश कुमार ने दन्नाहार पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री पायल की शादी चार जुलाई 2025 को दरबाह निवासी मुकेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति मुकेश, ससुर जबर सिंह, सास निर्मला, जेठ अवनीश तथा देवर सल्लू अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। आरोप लगाया कि पति ने उसकी पुत्री का एआई से एक फोटो बना लिय...