कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता भारतीय रेलवे में एआई और डिजिटल टूल्स के जरिए फर्जी टिकट तैयार करने के मामलों को गंभीरता से लिया गया है। हाल ही में सामने आए मामलों में यह पाया गया है कि कुछ यात्री अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) के टिकटों में डिजिटल छेड़छाड़ कर एक ही टिकट को कई यात्रियों के लिए वैध दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह रेलवे नियमों का घोर उल्लंघन है। सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोन और मंडलों के टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई/टीसी) को विशेष अलर्ट जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि मोबाइल फोन पर दिखाए जाने वाले यूटीएस टिकटों की बारीकी से जांच की जाए। खास तौर पर टिकट में दर्ज यात्रियों की संख्या, यात्रा का विवरण, टिकट जारी होने का समय और संबंधित ऐप की प्रामाणिकता क...