नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से एम्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) उतकृष्टता केंद्र की शुरुआत की गई है। जहां एआई से जांच व इलाज के नए तकनीक विकसित करने पर शोध चल रहे हैं। इसलिए एम्स एआई के माध्यम से जांच और इलाज की सुविधाओं को आसान और बेहतर बनाने में जुटा है। संस्थान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में एम्स के निदेशक डा. एम श्रीनिवासन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में ओपीडी में करीब 50 हजार मरीज देखे और करीब साढ़े तीन हजार मरीज भर्ती हुए। वहीं रेडियोलाजी जांच की सुविधा 24 घंटे संचालित होने से एम्स में एमआरआई जांच बढ़ी है। यही वजह है कि एक वर्ष में 15 हजार मरीजों की एमआरआई जांच की गई है। बता दें कि एम्स में एमआरआई व सीटी स्कैन जांच में वेटिंग एक बड़ी समस्या रही ह...