गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में छात्रों को एआई, रोबोटिक्स, रैपिड प्रोटोटाइपिंग टूल्स और डिजिटल शैक्षिक टूल्स पढ़ाएंगे। छात्रों को भविष्य की शिक्षण विधियों पर काम करना होगा, जिसमें एआई, रोबोटिक्स का इस्तेमाल किया जा सके। वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के ट्रेंड को देखते हुए स्कूल स्तर से छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स में छात्रों के साथ शिक्षकों को दक्ष बनाने की तैयारी की गई है। राज्य स्तर पर इसका तीसरा चरण अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। एससीईआरटी एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी विंग प्रभारी मनोज कौशिक ने बताया कि पहले चरण में प्रत्येक जिले से 22 शिक्षकों को एआई की ट्रेनिंग दी गई। अब ...