वाराणसी, फरवरी 15 -- वाराणसी, संवाददाता। एआई की मदद से शिक्षण, शोध, प्रशासन और नेतृत्व को बेहतर बनाया जा सकता है। इससे कौशल विकास होगा। ये बातें शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू के प्रो. संजय कुमार सिंह ने कही। वह बीएचयू के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र और शैक्षिक संचार संकाय नई दिल्ली की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। दो दिवसीय संगोष्ठी का विषय 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिजिटल पेडागोजी-शेपिंग द फ्यूचर ऑफ लर्निंग इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस है। शुक्रवार को समापन सत्र में प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा कि एआई विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा। द्वितीय सत्र में ब्रांड किल्न पुणे के संस्थापक निदेशक मानस दीवान ने एनविजनिंग द डिजिटल फ्यूचर विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को एआई टूल्स पर हैंड्स-ऑन...