कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में एआई और आयकर प्रैक्टिस पर इसका प्रभाव विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें अभिषेक जैन ने आयकर कार्यवाही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। भारत के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल टैक्स इकोसिस्टम में एआई की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। महामंत्री शरद सिंघल ने बताया कि वर्तमान समय में नोटिसों एवं आदेशों के उत्तर भी एआई की सहायता से तैयार किए जा सकते हैं। यदि किसी मामले में रिमांड कराना हो तो उसके लिए भी एआई को स्पष्ट निर्देश दिए जा सकते हैं। चेयरमैन मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजकल आयकर और जीएसटी विभाग क्लाइंट्स को नोटिस जारी करने में एआई का व्यापक रूप से उपयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न्...